Menu
blogid : 1697 postid : 42

हिंदुत्व क्या है

yogendra yadav
yogendra yadav
  • 12 Posts
  • 28 Comments

मत उलझाओ हिंदुत्व को कट्टरता के तूफ़ानो मे,
दफ़न हो चुके है कितने पंथ समय के शमशनो मे,
मत उलझाओ हिंदुत्व को कट्टरता के तूफ़ानो मे,
तनिक विचारो एक पल सोचो,
क्या है हिंदू धर्म का स्वर्णिम इतिहास,
ईसाई भी अपने, सिख जैन भी अपने,
बौध मुस्लिम सब मे है पूरा विश्वास,
सरल सामंजस्यमय सुमधुर यह संस्कृति,
कण कण मे रमते राम-रहीम जहाँ है समता की स्वीकृति,
चिर यौवन हिंदू धर्म सदा पुलकित सदा हर्षित,
जैसे सुरभि पावन,शीतल चंदन और पुष्प सुगंधित,
तनिक विचारो एक पल सोचो,
क्या है हिंदू,हिंदुत्व की क्या है परिभाषा,
भ्रातृत्व एकता और विकास किस धर्म की अभिलाषा
हिंदू धर्म नही जीवन जीने का एक सलीका है,
मंदिर,मस्जिद और गिरिजाघरो मे बंटी है दुनिया,
सबमे मेल करता हिंदुत्व,मानववाद का एक तरीका है.
ठहरो …..
क्यो हिंदुत्व पर कट्टरता का आरोप लगते हो,
वोट बैंक की दूसित प्रवृति क्यो राजनीति चमकाते हो.
अरे यह हिन्दुस्तान है…….
मुस्लिम सिख, ईसाई सबको हिंदुत्व ने एक सूत्र मे पिरोया है,
जिसने डाली दरार यहाँ पर अपने प्राणो को खोया है,
सहम जाओ राजनीति के ठेकेदारो……
योगी कहे……
सत्य यही है इसे स्वीकारो,
धर्म, पंथ मे हिन्दुस्तान को न बंटने देंगे,
हिंदुत्व है प्राण भारत की और सभी धर्म है इसकी साँसें,
मर जाएँगे पर साँसों को न थमने देंगे.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh